देश -विदेशसियासतस्लाइडर

येदियुरप्पा के पद छोड़ने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, पूछा कि क्या चेहरा बदलने से सरकार का ‘चरित्र’ बदल जाएगा?

कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘जबरन रिटायरमेंट क्लब’ में शामिल किए गए येदियुरप्पा प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबसे ताजा शिकार’ हैं. पार्टी महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ये दावा भी किया कि चेहरा बदलने से कर्नाटक में बीजेपी का ‘भ्रष्ट चरित्र’ नहीं बदलने वाला है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सिर्फ चेहरा बदलने से बीजेपी का भ्रष्ट चरित्र नहीं बदलने वाला है. सच्चाई ये है कि मोदी जी आदततन वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को अपमानित करते हैं और उन्हें इतिहास के कूड़ेदान में डाल देते हैं. सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी जी का रिकॉर्ड है कि उन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी जी, केशूभाई पटेल जी, शांता कुमार जी, यशवंत सिन्हा जी और कई अन्य लोगों का जबरन रिटायरमेंट करवाया.

येदियुरप्पा को अपमानित किया गया- सुरजेवाला
मोदी जी के शिकार बीजेपी नेताओं में सुमित्रा महाजन, सुषमा स्वराज, उमा भारती, सीपी ठाकुर , एके पटेल, हरेन पांड्या, हरीन पाठक और कल्याण सिंह भी हैं. इनमें सबसे ताजा नाम हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद और सुशील मोदी का है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस्तीफा देने के लिए आदेश देकर मोदी जी की तरफ से येदियुरप्पा को अपमानित किया गया है. वो मोदी जी के सबसे ताजा शिकार हैं और ‘जबरन रिटायरमेंट क्लब’ के सदस्य बने हैं.

साथ ही कहा कि हम जानते हैं कि अब बीजेपी के विधायक नहीं, बल्कि दिल्ली मुख्यमंत्री का फैसला करता है. बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सोमवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत को सौंप दिया.

Back to top button
close