छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : जुआ खेलते पकड़ाया ये भाजपा नेता…

महासमुंद। लंबे अर्से से जुआ अड्डा के रूप में तब्दील अंबेडकर चौक में एक बार फिर सिटी कोतवाली पुलिस ने रेड मारी है। इस बार पुलिस ने भाजपा नेता को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए जुआरियों के पास से एक लाख 7 हजार दो सौ रुपए जब्त कर कार्रवाई किया है।

बता दें कि तुमगांव रोड के शहर के हृदय स्थल अंबेडकर चौक जहां लंबे समय से जुआ का अड्डा संचालित है। पुलिस इस अड्डे पर कई कार्रवाई कर चुका है। लेकिन यह अड्डा जड़ सहित बंद नहीं हो पा रहा है। इसलिए कि इस अड्डा का संचालन दबंग नेताओं द्वारा की जा रही है।



यहां पर जुआ का अड्डा होने के कारण यह चौक जुआ अड्डा चौक के रूप में पहचान बना ली है। पुलिस के अनुसार इस जुआ के रेड में भाजपा नेता प्रकाश चन्द्राकर, मेहुल सूचक, विनीत जैन महासमुंद, अमित दुआ, प्रवीण सोनी बागबाहरा, दीपक चन्द्राकर, चेतन चंद्राकर बेमचा को पुलिस रंगे 52 परी से जुआ खेलते हुए पकड़ा है।

यह भी देखें : लोकसभा चुनाव 2019: सर्वे में NDA को 233, UPA 167, कोई नहीं छू पाएगा बहुमत के आंकड़े को… छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीत सकती है 6 सीट….यूपी में BJP को भारी नुकसान…बिहार में फायदा…गुजरात में क्लीन स्वीप…पूर्वोत्तर में मोदी को होगा लाभ….जानें राज्यवार स्थिति 

Back to top button
close