छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सली बना रहे थे बड़ी वारदात को अंजाम देने योजना…अचानक पुलिस पहुंच गई…सामान छोड़ भागे…

कोण्डागांव। जिले में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस को देख नक्सली भाग निकले। जवानों ने आसपास सर्चिंग की जहां उन्हें दो भरमार बंदूक व लोहे के छड़ के टुकड़े आदि बरामद किए गए हैं।

कोंडागांव जिले से लगे ग्राम हडेली कैंप में आईटीबीपी के जवानों को देर रात सूचना मिली की नई सड़क की ओर नक्सलियों का जमावड़ा लगने वाला है। सूचना पर पहुंची पुलिस जवानों को देख नक्सली भाग खड़े हुए।



घटना की पुष्टि करते हुए एसआई जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आईटीबीपी के करीब 40 जवान व जिला बल के 10 जवान कैंप में थे। तभी उन्हें सूचना मिली की राणापाल से हडेली के बीच बन रही 5 किलोमीटर की सड़क पर नक्सलियों को देखा गया है।

जिसकी सूचना मिलते ही वे कैंप से 3 किलोमीटर दूर सड़क मार्ग पर पहुंचे। जहां तीन नक्सली ने जवानों को देखते ही अपने पास रखे हथियार व सामानों को छोड़कर फरार हो गए। जवानों द्वारा सर्चिंग करने पर सामान बरामद किया गया। लेकिन नक्सली पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। कैंप के आसपास लगातार रात से सर्चिंग चल रही है। जिससे नक्सलियों की धरपकड़ की जा सके।

यह भी देखें : नक्सलियों ने विद्युत कर्मियों की वाहन लूटी…यात्री बस को रोककर बंद करने दी चेतावनी… 

Back to top button
close