नक्सलियों ने विद्युत कर्मियों की वाहन लूटी…यात्री बस को रोककर बंद करने दी चेतावनी…

दोरनापाल। दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर नक्सलियों द्वारा विद्युत कर्मियों की वाहन लूटने का मामला सामने आ रहा है। वाहन लूटने के बाद नक्सली विद्युत कर्मियों को वापस भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में बिजली सुधाने निकले हुए थे। दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग से कर्मचारी एक वाहन में सवार होकर निकल रहे थे। उसी दौरान कुछ हथियार बंद नक्सलियों ने उन्हें रोक लिया। वाहन रुकते ही नक्सली बंदूक दिखाते हुए सभी को वाहन से उतारते हुए अपने कब्जे में ले लिया।
नक्सलियों ने धमकी देते हुए कर्मचारियों को जंगल के रास्ते वापस पैदल जाने को कह दिया और वाहन अपने साथ ले गए। साथ ही यह भी सूचना मिल रही है कि एक यात्री बस को रोककर नक्सलियों ने बस बंद करने की चेतावनी दी है।
यह भी देखें : कवर्धा में बड़ा हादसा…छठ्ठी कार्यक्रम से लौटते पिकअप दीवाल में घुसी…एक महिला की मौत…11 घायल…5 की स्थिति गंभरी…