क्राइमदेश -विदेश

छात्रा और टीचर में मोहब्बत, मां ने किया विरोध तो मारडाला

गाजियाबाद। कहते हैं प्यार अंधा होता है, लेकिन इस कदर कि एक बेटी ने अपनी टीचर के साथ मिलकर मां को ही मार डाला। लड़की के घरवालों का कहना है कि उनकी बेटी कई महीनों से उस महिला टीचर के यहां ट्यूशन पढ़ रही थी और इसी दौरान उसने उनकी बेटी को झांसे में ले लिया। उनके बीच अजीव तरह का लगाव हो गया था। इसी वह से आरोपी लड़की घर छोड़कर अपनी टीचर के यहां रह रही थी। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक घटना 9 मार्च की है जब किसी बात को लेकर आरोपी छात्रा और उसकी मां के बीच कहासुनी हो गई।

कहासुनी के दौरान छात्रा ने अपनी मां पर भारी सामान से हमला कर दिया जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के दौरान घर पर छात्रा के साथ उसकी टीचर भी मौजूद थी, लेकिन घर पर कोई और सदस्य नहीं था। कुछ देर बाद छात्रा की छोटी बहन जब घर पहुंची तो दोनों फरार हो गए। घर में मां की लहू-लुहान देखकर छोटी बहन ने हल्ला मचाने के बाद लोगो इकट्ठा हुए। उन्हें अस्पातल में दाखिल कराया गया था,

जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोपी छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी बालिक है और वह जहां ट्यूशन पढ़ती थी उस टीचर की वजह से वह काबू से बाहर हो गई थी। वह इस बात को लेकर हमेशा अपनी मां से झगड़ती रहती थी। पुलिस ने अभी ऐसा अनुमान लगाया है कि छात्रा ने टीचर के कहने पर ही मां की हत्या की होगी। यहाँ भी देखे – तेंदुएं को पीट-पीट कर मारडाला गांववालों ने… देखें वीडियो

Back to top button
close