तेंदुएं को पीट-पीट कर मारडाला गांववालों ने… देखें वीडियो

असम में एक तेंदुएं पर गांववालों ने हमला कर दिया और उसे लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। असम के जोरहाट जिले के उजोनी गयां गांव में एक तेंदुए के आने से गांव में हड़कंप मच गया था। तेंदुएं के आने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची टीम के साथ गांववाले तेंदुएं को तलाशने निकले। इसी दौरान वह अचानक सामने आ गया और पुलिसवाले पर डर की वजह से हमला कर दिया। लोगों के चिल्लाने से वह और डर गया। फिर इधर-उधर भागने लगा। भागते-भागते वह गांववालों से घिर गया। इसके बाद ग्रामीणों ने पीट-पीट कर उसे मार डाला। आजकल आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जब वन्य जीव रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं। इसके पीछे विशेषज्ञों को कहना है कि जंगलों की कमी की वजह से वन्यप्राणी रिहायशी इलाकों में आने को मजबूर है, क्योंकि इंसान उनके इलाकों में कब्जा कर रहा है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=x9HWF8j45G8?rel=0]