शराब दुकान के बाहर चाबी लगी खड़ी गाड़ी में थे 60 लाख…कर्मचारी अंदर कर रहे थे मौज…

रायपुर। राजधानी में एक अंगे्रजी शराब दुकान के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गोंदवारा अंग्रेजी शराब दुकान में काम करने वाले 4 कर्मचारी दुकान का 60 लाख रूपये को गाड़ी में छोड़कर खुद दुकान में जाकर शराब पीने में व्यस्त रहे। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने सभी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
शहर के गोंदवारा अंग्रेजी शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी भावेश राकुंदला निवासी टिकरापारा रायपुर, दुलार सिंह, दीनेश साहू निवासी संयासीपारा खमतराई एवं शरद ठाकरे निवासी चुनाभटटी गंज रायपुर कल दोपहर में शराब दुकान में ही शराब पीते पाए गए।
बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारी जिस समय शराब पी रहे थे उस दौरान शराब दुकान के 60 लाख 17 हजार 600 रूपये की बड़ी रकम चॉबी लगी गाड़ी में पड़े हुए थे। आरोपियों ने इस रकम को गाड़ी में ही छोड़कर शराब पीने दुकान में चले गए थे। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामले में सभी आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
यह भी देखें : रायपुर : लिफ्ट देने के बहाने बैग लेकर एक्टीवा सवार फरार