क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : लिफ्ट देने के बहाने बैग लेकर एक्टीवा सवार फरार

रायपुर। सडक़ किनारे बैठे व्यक्ति को लिफ्ट देने के बहाने एक्टीवा सवार बैग लेकर भाग गया। बैग में जमीन का कागज व नगदी रुपए रखे थे। घटना की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रामसागरपारा कोतवाली धमतरी निवासी अजय कुमार मिश्रा 56 वर्ष पिता स्व.कोमल प्रसाद मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि तबियत खराब होने की वजह से भाठागांव चौक के पास बस का इंतजार कर रहा था।



तभी एक्टीवा सवार ने लिफ्ट देने की बात कहकर बैठा लिया व बैग डिक्की में रखकर सुंदरनगर के पास उतार दिया, वह बैग लेकर फरार हो गया। बैग में नगदी 11 हजार 8 सौ रुपये सहित जमीन का कागजात रखा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज किया है। (एजेंसी)

यह भी देखें : VIDEO: तेज सिर दर्द की शिकायत पर पहुंची महिला…डॉक्टरों को लगा ट्यूमर होगा…पर गले के अंदर का नजारा देखते ही उड़ होश… 

Back to top button
close