छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : प्रसव के दौरान निजी अस्पताल में नवजात की मौत… हंगामा

कोरबा। शहर के एक व्यापारी की पत्नी को प्रसव के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई। देर रात को इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

रामपुर चौकी पुलिस ने इस मामले में निजी अस्पताल के चिकित्सक को हिरासत में ले लिया। सोमवार की सुबह जैसे ही डॉक्टरों को इसकी सूचना मिली उन्होंने रामपुर चौकी पहुंचकर चौकी का घेराव कर दिया है जिससे तनाव की स्थिति बनी हुई है।



भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी व जवानों को चौकी में तैनात किया गया है। व्यापारी ने अपने नवजात बच्चे का पोस्टमार्टम के लिए विशेष टीम गठित कर प्रशासन की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करने की गुहार प्रशासन से लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)

यह भी देखें : दर्द से तड़पता शख्स पहुंचा अस्पताल…हालत देखकर उड़ गए थे डॉक्टरों के भी होश…फिर… 

Back to top button
close