अन्य
गौरव द्विवेदी होंगे मुख्यमंत्री के सचिव…तारण प्रकाश सिन्हा को उपसचिव की जिम्मेदारी…सोनवानी विशेष सचिव…

रायपुर। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शपथ लेते ही प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेर बदल किए गए हैं। सीएम सचिवालय में फेरबदल करते हुए गौरव द्विवेदी को सचिव बनाया गया है। वे अमन सिंह की जगह लेंगे। वहीं तारण प्रकाश सिन्हा को उपसचिव की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही जनसंपर्क आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आईएएस गौरव द्विवेदी 1995 बैच के आईएएस हैं। उनके अलावा प्रवीण शुक्ला सीएम के ओएसडी होंगे। शुक्ला वर्तमान में उद्योग विभाग में पदस्थ हैं और वे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे के साथ अटैच थे। वहीं सरगुजा कमिश्नर टीएस सोनवाली को सीएम भूपेश बघेल के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी देखें : कांग्रेस की सरकार बन गई…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ले लिया…अब किसानों को कर्ज माफी का इंतजार