छत्तीसगढ़

बीजापुर : सड़क दुर्घटना में एक की मौत…

बीजापुर। बीजापुर-भोपालपटनम मार्ग पर महादेवघाट के पास गुरूवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक मोटरसाइकिल में सवार था उसे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मात दी।
बीजापुर से महत 3-4 किलोमीटर दूर महादेवघाट पर राहगीरों ने सुबह एक युवक का शव और दुर्घटनाग्रस्त मोटर सायकिल को देख इसकी जानकारी कोतवाली को दी।

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम गनपत है और भोपालपटनम तहसील के उसकालेड का रहने वाला है। मृतक बीजापुर से अपने गांव जा रहा था या अपने गांव से बीजापुर आ रहा था, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी देखें : राजनांदगांव : दोस्त की सगाई से आ रहे युवकों को कार ने रौंदा…एक की मौत…दो गंभीर… 

Back to top button
close