क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

राजनांदगांव : दोस्त की सगाई से आ रहे युवकों को कार ने रौंदा…एक की मौत…दो गंभीर…

राजनांदगांव। जिले के तुमड़ीबोड थाना क्षेत्र में मलईडबरी के पास बीती रात को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक अपने दोस्त की सगाई समारोह से वापस लौट रहे थे।

बोरतलाव थानाक्षेत्र के पनियाजोब निवासी अंगद देवांगन एवं नंदलाल पटेलऔर गाजमर्रा निवासी उमाकांत पटेल अपने दोस्त की सगाई में मारगांव आए हुए थे। तीनों रात को सगाई समारोह से वापस अपने गांव जाने के लिए बाइक से निकले थे।



तुमड़ीबोड के पास मलईडबरी चौक में रोड क्रासिंग करते समय कार चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घयना में 45 वर्षीय अंगद देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नंदलाल व उमाकांत गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक अंगद के शव का पोस्ट मार्टम किया जा रहा है।

यह भी देखें : SEX CD कांड : मुंबई के फरार कारोबारी ने किया समर्पण…जमानत पर रिहा… 

Back to top button
close