
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणामों को नागरिकों तक तत्काल पहुंचाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। राजधानी के चुनिंदा स्थानों में डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं। ये डिस्प्ले बोर्ड रायपुर में तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव, गुढिय़ारी क्षेत्र में गुढिय़ारी पड़ाव, नगर पालिक निगम कार्यालय के सामने गार्डन, राजकुमार कॉलेज के नजदीक अनुपम गार्डन एवं जयस्तंभ चौक के समीप शारदा चौक में लगाए गए हैं।
मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर के जरिए लोग निर्वाचन के परिणामों से लगातार अपडेट हो सके, इसके लिए भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इंटरनेट पर विशेष लिंक उपलब्ध कराया गया है। आयोग के लिंक पर लाग-इन कर कोई भी व्यक्ति निर्वाचन के परिणामों से तत्काल अवगत हो सकते हैं।
यह भी देखे : रायपुर: मतगणना शुरू होने से पहले शिकायत…डाक मतपत्र टेबल में आते ही पेटियां खुली होने का आरोप…