
रायपुर। राजधानी के सेंट्रल जेल में डेंगू ने दस्तक दे दी है। यहां के तीन कैदी डेंगू से पीडि़त हैं। जिनका उपचार अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है।
सेंट्रल जेल के 4 कैदियों की तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल लाया गया था। परिक्षण के बाद तीन कैदियों के रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव पाया गया।
बंदी गोवर्धन, लोचन प्रसाद और रहीम खान की काफी दिनों से तबियत खराब थी। 4 दिसंबर को तीनों को अंबेडकर अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। डॉक्टरों ने तीनों बंदियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। रिपोर्ट आने के बाद तीनों बंदियों को डेंगू पॉजिटिव पाया गया। तीनों बंदियों को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है।
बताया गया कि सेंट्रल जेल में कुछ और कैदियों की तबीयत खराब चल रही है लेकिन जेल प्रबंधन अस्पताल लाने की बजाय जेल में ही डॉक्टरों से उपचार कराने में जुटा हुआ है।
यह भी देखें : बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश मंत्री की डेंगू से मौत