भाजपा नेता का मकसद धार्मिक उन्माद फैलाना, सौंपा आवेदन

रायपुर। भाजपा और कांग्रेस नेता के बीच चल रहा विवाद थमता नहीं दिख रहा है। गुुरुवार को फिर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने आवेदन देकर किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री गौरीशंकर श्रीवास पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि भाजपा नेता ने पहले पांच मिनत 33 सेंकड का वीडियो जारी किया फिर बाद में चार मिनट सात सेंकड का वीडियो जारी किया। इससे साफ हो जाता है कि यह केवल माहौल बिगाड़ने का प्रयास है। उन्होंने इस मामले में भाजपा नेता पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात को गौरीशंकर श्रीवास ने आजाद चौक थाना में विकास तिवारी के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था। उसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने बुधवार को एसपी से मिलकर उनकी जाति को लेकर की गई टिप्पणी की बात उठाते हुए आवेदन देकर जांच की मांग की थी।