आज लॉन्च होगा दुनिया का सबसे पहला 4 रियर कैमरों वाला फोन… यहाँ कर सकेंगे बुक…

तीन रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 2018 लांच करने के बाद सैमसंग आज यानि 20 नवंबर को भारत में गैलेक्सी ए9 2018 लांच कर रहा है। फोन की लांचिंग नई गुरुग्राम में आयोजित एक इवेंट में दोपहर 12 बजे से होगी। लांचिंग इवेंट को आप कंपनी की वेबसाइट से लाइव देख सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए9 2018 में 4 रियर कैमरे हैं और 1 फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इस फोन में 6.3 इंच की बड़ी और इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी ए9 2018 को पिछले महीने मलेशिया के कुआलालंपुर में लांच किया था।
क्या होगी फोन की कीमत?
अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत करीब 35,000 से 39,000 रुपए के आस-पास हो सकती है। Amazon ने इस फोन के लिए एक अलग से पेज बनाया है, जिसका मतलब हुआ कि यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर ही मिलेगा।
ग्लोबल लॉन्च पर इस फोन की कीमत EUR 599 (करीब 48,800 रुपए) बताई गई। असल कीमत आज फोन के लॉन्च के बाद पता चल जाएगी।
क्या है फोन की स्पेसिफिकेशन?
– इस फोन में 6.3 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन है।
– यह फोन Qualcomm Snapdragon 660 SoC के साथ Android 8.0 Oreo पर काम करता है।
– फोन में 6GB और 8GB की RAM के ऑप्शन मिलेंगे और साथ ही 128GB की स्टोरेज मिलेगी, जिसे आप 512GB तक बढ़ा सकते हैं।
– इस फोन के कैमरे ही इस फोन की खासियत हैं- f/1.7 अपर्चर के साथ 24MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP का डेप्थ कैमरा. फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 24MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
– साथ ही फोन में फेस अनलॉक का भी फीचर है।
– फोन में 3800mAh की अच्छी बैटरी भी दी गई है।
यह भी देखें : VIDEO : रेस के दौरान हवा में उड़ गई कार…फिर क्या हुआ अंदर बैठी लड़की का….