VIDEOवायरल

VIDEO : रेस के दौरान हवा में उड़ गई कार…फिर क्या हुआ अंदर बैठी लड़की का….

फार्मूला थ्री मकाऊ ग्रां प्री में एक कार हादसा हुआ। हादसे की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसने भी ये वीडियो देखा वो हैरान रह गया। वहीं कार सवार 17 साल की रेसर सोफिया फ्लोरश की रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई? सोशल मीडिया पर एक्सिडेंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

रेस चल रही थी और टर्न लेते समय सोफिया ने टर्न लिया, उसी वक्त कार हवा में आ गई और सीधे बस से जा टकराई. उस वक्त वहां कई लोग मौजूद थे। वैन एमर्सफोर्ट रेसिंग की चालक सोफिया की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खतरनाक तरीके से हवा में लहराते हुए ट्रैक से बाहर जा गिरी जहां मार्शल्स और फोटोग्राफर खड़े थे।

सोफिया जर्मनी की रेसर हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है। सोफिया के अलावा इस रेस में जापान के चालक शो त्सुबोई, एक मार्शल और दो फोटोग्राफर भी घायल हुए. जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोफिया की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है और वो अब खतरे से बाहर है। सोफिया ने ट्वीट कर फैन्स को कहा- मैं ठीक हूं।

यह भी देखे : प्रचार के दौरान युवक ने नेताजी का कुछ ऐसा किया स्वागत कि भड़क गए समर्थक और मच गई अफरा-तफरी… 

Back to top button
close