वायरलसियासत

VIDEO: प्रचार के दौरान युवक ने नेताजी का कुछ ऐसा किया स्वागत कि भड़क गए समर्थक और मच गई अफरा-तफरी…

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक युवक ने नेताजी का ऐसा स्वागत कर दिया कि उसके समर्थक भडक़ गए और अफरातफरी मच गई। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, नागदा खाचरोद सीट पर जनसंपर्क के दौरान भाजपा के उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत को एक युवक ने जूतों की माला पहना दी।

इस वाकये के बाद यहां कुछ देर के लिए भारी अफरातफरी मच गई। यह वाकया सोमवार 19 नवंबर का है। विधायक दिलीप सिंह शेखावत को नागदा खाचरोद की सीट पर दोबारा टिकट मिला है। इसी सिलसिले में वह जनसंपर्क के लिए निकले थे और लोगों से समर्थन मांग रहे हैं।

शाम होते-होते वह एक गांव पहुंचे इसी दौरान एक युवक सामने आया और शेखावत के गले में जूतों की माला डाल दी। यह सब कुछ इतनी तेजी हुआ कि शेखावत को कुछ समझ ही नहीं आया। युवक अचानक उनके गले में जूतों का माला पहना चुका था। उन्होंने तुरंत गले से जूतों की माला उतारकर फेंकी। इससे गुस्साए शेखावत के समर्थकों ने इस युवक की जमकर पिटाई कर दी।

यह भी देखे :  पाटन विधानसभा के बूथ से एजेंट को उठा ले गए कांग्रेसी… भाजपा ने कहा हत्या की आशंका…कार्रवाई नहीं कर रहे ज़िम्मेदार… 

Back to top button
close