Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEवायरलसियासतस्लाइडर
बड़ी खबर, VIDEO : पाटन विधानसभा के बूथ से एजेंट को उठा ले गए कांग्रेसी… भाजपा ने कहा हत्या की आशंका…कार्रवाई नहीं कर रहे ज़िम्मेदार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के बीच पाटन से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 के पाटन विधानसभा के बूथ क्रमांक 207 के भाजपा के बूथ एजेंट नूतन साहू को कांग्रेस के लोगों द्वारा अगवा कर लिया गया है।
भाजपा प्रवक्ता नरेश गुप्ता के अनुसार, सुबह 8.30 बजे से नूतन अगवा है। प्रशासन जल्द से जल्द इस पर कारवाई करे और नूतन जी को सही सलामत वापस लाये। नूतन को अगवा करते समय वे लोग बार-बार जातिसूचक गाली भी दे रहे थे।
भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दो दिनों से कांग्रेस द्वारा शार्प शूटर और पेशेवर अपराधियों को लाने की शिकायत दे रही है लेकिन इन पर कोई कारवाई न होना चिंताजनक है। हम सबसे पहले साहूजी की सकुशल की मांग करते हैं।
यह भी देखे : भाजपा के पक्ष में वोट डलवाते दो पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार