छत्तीसगढ़

भाजपा के पक्ष में वोट डलवाते दो पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]रायपुर। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में दो मतदान अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों पर आरोप है वह भाजपा के पक्ष में वोट डलवा रहे थे। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में ग्राम धनौली में पोलिंग अधिकारी कमल तिवारी द्वारा मतदान कराए जाने की पुष्टि होने पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उनकी गिरफ्तारी हुई है।

वहीं पेंड्रा गौरेला क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा भाजपा के पक्ष में वोट डलवाए जाने की शिकायत आप द्वारा किए जाने पर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी देखे : मतदान के बीच चुनाव आयोग दिल्ली पहुंची कांग्रेस…भाजपा के समरी प्रत्याशी की उम्मीदवारी स्थगित करने की मांग…मतदाताओं को रुपये बांटने का आरोप… 

Back to top button
close