छत्तीसगढ़

चुनाव निपटाकर लौट रहे जवानों की बसें पलटी… 14 घायल

जगदलपुर। बीजापुर जिले से संभागीय मुख्यालय लौट रही बीएसएफ जवानों से भरी एक बस डिलमिली और पखनार गांव के मध्य बे्रक फेल हो जाने की वजह से पलट गयी, जिसमें 6 जवान जख्मी हो गए।

घायलों की हालत फिलहाल सामान्य है, किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आयी हैं। इधर दंतेवाड़ा जिले में भी जवानों से भरी एक बस की विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गयी, जिसमें 6 जवान मामूली रूप से जख्मी हुए हैं।


पुलिस सूत्रों के अुनसार बीएसएफ 138 डेल्टा बटालियन पंजाब के जवान बीजापुर से बस में सवार होकर लौट रहे थे, तभी ग्राम डिलमिली और पखनार के बीच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 30 जवान सवार थे, जिनमें से 8 लोगों को चोटें आई हैं।

सभी जवानों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरहम पट्टी कर रवाना कर दिया गया है। एक अन्य हादसे में दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह चुनाव संपन्न करवाने के बाद जवान किरंदुल से बस में सवार होकर जगदलपुर के लिए रवाना हुए थे। ग्राम पाढ़ापुर के निकट विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गयी। हादसे में 6 जवान मामूली रूप से जख्मी हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

यह भी देखें : कोरबा में राहुल की चुनावी सभा, कहा- नोटबंदी के जरिए PM ने देश को लूटा 

Back to top button
close