छत्तीसगढ़सियासत

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 27 अक्टूबर से निकलेंगें प्रचार पर,अभियान की शुरूआत सुकमा से

रायपुर। विधानसभा चुनाव की तारीखे करीब है। प्रचार-प्रसार को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 27 अक्टूबर से प्रचार करने निकलेंगें। पहले चरण के 18 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए रमन प्रचार अभियान पर निकलगे।

इस दौरान कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगें। रमन सिंह और अन्य राष्ट्रीय नेता सीएम के प्रचार अभियान की शुरूआत सुकमा जिले के कोंटा से करेंगे। कोंटा के अलावा नारायणपुर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर विधानसभाओं में होगी मुख्यमंत्री की चुनावी रैली ।

यह भी देखे : CM रमन बोले- हम LED ला रहे हैं और कांग्रेस CD… BJP छत्तीसगढ़ी, हिन्दी और हल्बी में करेगी प्रचार 

Back to top button
close