छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM रमन बोले- हम LED ला रहे हैं और कांग्रेस CD… BJP छत्तीसगढ़ी, हिन्दी और हल्बी में करेगी प्रचार

रायपुर। एकात्म परिसर में गुरूवार को हुई बैठक में मिशन 65 को लेकर प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी ला रहे हैं वहीं कांग्रेस अभी भी सीडी-सीडी खेल रही है। इस वजह से उनका काम आगे ही नहीं बढ़ रहा है और वे अब तक प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा इस बार चुनाव में हाईटेक प्रचार-प्रसार करने वाली है। इसके लिए एलईडी वैन मंगवाया गया है। इस वैन में गीत-संगीत के साथ तमाम सुविधाएं हैं। तीन अलग-अलग भाषाओं में गीत-संगीत तैयार कराया गया है।



छत्तीसगढ़ी, हिन्दी और हल्बी भाषा में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। भाषणों में भी इसका प्रयोग किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में कटौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यक्रम अभी तय होने हैं। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम भी तय होने हैं। इसमें कम-ज्यादा का सवाल ही नहीं है।

यह भी देखें : भाजपा कार्यालय में 78 प्रत्याशियों को रमन सिंह ने बताया कैसे लड़ना है चुनाव… पार्टी ने तैयार किया डेटाबेस उम्मीदवारों को सौंपा… सौदान ने बताया कैसे निपटे बागियों से… 

Back to top button
close