
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवंबर में दो चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। एकात्म परिसर में आज हुई बैठक में मिशन 65 को लेकर प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिए गए।
बैठक में डॉ. रमन सिंह, सौदान सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि उन्हें कैसे चुनाव लडऩा है और अपने विधानसभा क्षेत्र में कैसी तैयारियों के साथ मतदाता के पास जाना है।
मीटिंग में पार्टी ने सभी ७८ प्रत्याशियों से कहा है की जिन विधानसभा क्षेत्रों में बागी की समस्या है उसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है इसके अलावा वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवारों को यह भी बताया है की अगर बागी चुनाव लड़ते हैं तो उससे कैसे निपटा जाए।
भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशियों को स्थानीय स्तर पर तैयार किये गए डेटाबेस भी दिया है जिसमे विधानसभा की जानकारी है। इसके आधार पर वे चुनाव प्रचार कर सकते हैं साथ ही उन्हें आ रही समस्याओं से निपटने में भी मदद मिलेगी।
मीटिंग में पार्टी ने सभी ७८ प्रत्याशियों से कहा है की जिन विधानसभा क्षेत्रों में बागी की समस्या है उसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है इसके अलावा वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवारों को यह भी बताया है की अगर बागी चुनाव लड़ते हैं तो उससे कैसे निपटा जाए।
भाजपा ने अपने सभी प्रत्याशियों को स्थानीय स्तर पर तैयार किये गए डेटाबेस भी दिया है जिसमे विधानसभा की जानकारी है। इसके आधार पर वे चुनाव प्रचार कर सकते हैं साथ ही उन्हें आ रही समस्याओं से निपटने में भी मदद मिलेगी।
आपको बता दें कि भाजपा की आज की बैठक चुनाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। बैठक में समस्त प्रत्याशियों को जीत के मंत्र के साथ ही आचार संहिता का पालन करते हुए चुनावी प्रचार, खर्च करने हेतु भी दिशा-निर्देश दिए गए।
भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची में पुराने चेहरों के साथ कई नये चेहरे भी शामिल किया है। पुराने चेहरे वाले प्रत्याशियों को चुनाव लडऩे का अनुभव है, लेकिन कुछ नये चेहरे ऐसे भी है जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
ऐसे में उन प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान सावधानियां बरतने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। आज की बैठक में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, संगठन के वरिष्ठ नेता सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी डा. अनिल जैन, सरोज पाण्डेय के अलावा भाजपा के समस्त प्रत्याशी भी मौजूद हैं।
यह भी देखे : भाजपा का हाईटेक प्रचार होगा शुरू…मुंबई से मंगाए 30 रथ….