छत्तीसगढ़सियासत

बस्तर में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई है : केदार

जगदलपुर। बस्तर जिले के जगदलपुर के कुम्हरावन्द स्थित ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं राज्यसभा सासंद आर.के. सिन्हा की उपस्थिति में बस्तर संवाद कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीजापुर , सुकमा , कोंडागाँव, नारायणपुर जैसे नए जिलों के निर्माण से जनता को हर क्षेत्र में फायदा मिला है। इसके लिये मैं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूँ।

शिक्षामंत्री होने के नाते मैं विशेष रूप से उल्लेख करना चाहूंगा कि बस्तर संभाग में पहले ड्राप आउट का प्रतिशत 18 था जो अब घटाकर 1 प्रतिशत रह गया है। सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से बेटियों की शिक्षा का स्तर काफी बढ़ा है।

यह भी देखे – आधार सत्यापन के लिए अब ये पहचान भी जरूरी, अगले महीने से शुरू होगी ये प्रक्रिया… 

Back to top button
close