
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभी चुनाव के लिए सीपीआई ने अपने पांच प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। प्रदेश में सीपीआई ने जोगी कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। जोगी कांग्रेस, सीपीआई और बसपा ने मिलकर यहां चुनाव लडऩे का फैसला किया है। इस महागठबंधन ने प्रदेश के 90 विधनसभा क्षेत्रों में सीटों का बंटवारा किया है। दंतेवाड़ा और कोटा की सीट पर जोगी कांग्रेस ने सीपीआई को समर्थन दिया है।
सीपीआई ने जिन पांच प्रत्याशियों को टिकट दी है उनके नाम….
- जगदलपुर से मंगल राम कश्यप
- कोंडगांव से रामचंद्र नाग
- केशकाल से राधिका सोढ़ी
- दंतेवाड़ा से नंदराम सोढ़ी
- कोटा से मनीष कुंजाम
यह भी देखें : भाजपा की पहली सूची होगी आज जारी, दावेदारों की धड़कन तेज