छत्तीसगढ़

सैकड़ों किसानों को अब तक नहीं मिली मुआवजा राशि-मिश्रा

रायपुर। किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ विश्वनाथ मिश्रा ने कहा है कि लोकसुराज में आवेदन देने के बाद सैकड़ों किसानों को अब तक मुआवजा राशि नहीं मिल पाई है। किसान मुआवजा राशि पाने बैंकों के चक्कर काटने को मजबुर हैं।
उन्होंने कहा कि विगत 30 मार्च को रायपुर जिला के तिल्दा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुरा में आयोजित लोक सुराज के समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कहा गया कि मुरा क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के शत-प्रतिशत किसानों का मुआवजा राशि उनके बैंक खातों में जमा करा दिया गया है। जबकि वास्विकता यह है कि मुरा मोहरेंगा, धनसुली, चिचोली, खौलीडबरी, गौघेड़ा, भरवाडीह आदि गांवों के सैकड़ों किसानों के खाते में अभी तक मुआवजा राशि का एक रुपये भी जमा नही हुआ है।


ग्राम सुराज में हुई घोषणा को सुन जब किसानों ने राशि निकलने अपने गंाव से 15 किमी दूर जिला सहकारी बैंक ब्रांच तिल्दा में गए तो बैंक कर्मचारी कहते है कि आपके खातों में पैसा आया ही नही है। किसान नेता सौरभ मिश्रा ने कहा कि किसान बेचारे बार-बार बैंकों के चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं।

यहाँ भी देखे – एक कटहल की कीमत मात्र 5 रूपए, किसान मायूस.. पढें पूरी खबर

Back to top button
close