छत्तीसगढ़सियासत

देश से बुरी तरह दुत्कारी गई कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ में भी अपना अस्तित्व खत्म हो जाने की बौखलाहट में, हंगामे के बाद कौशिक बोले…कांग्रेसी हिंसा पर उतारु, भूपेश गिरी हुई राजनीति का पेश कर रहे उदाहरण…

रायपुर। भाजपा के धरमलाल कौशिक ने मंगलवार को प्रेसवार्ता लेकर कहा कि बहुत भारी मन से आज आप लोगों के सामने उपस्थित हूं। अभी आपने कांग्रेस प्रायोजित हंगामा देखा। यह भी देखा कि किस तरह कांग्रेस पहले झूठी खबर प्लांट करती है, फिर उसके बाद उसके आधार पर हंगामा करती है। कांग्रेस अब किसी भी तरह प्रदेश में हिंसा का वातावरण निर्माण करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि तीन दशक से अधिक से सार्वजनिक जीवन में हूं लेकिन कोई राष्ट्रीय राजनीतिक दल इस हद तक गिर जाएगी इसकी कल्पना भी नहीं की थी। समूचे देश से बुरी तरह दुत्कारी गई कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ में भी अपना अस्तित्व ख़त्म हो जाने की बौखलाहट में ऐसी-ऐसी कृत्य कर रही है जिससे किसी भी व्यक्ति का सर शर्म से झूक जाए। फर्जी सेक्स सीडी बांटने का अश्लील कृत्य कर अब सीबीआई के चार्जशीटेड आरोपी कांग्रेस अध्यक्ष रोज़ गिरावट के नए-नए कीर्तिमान बना रहे हैं।

फिर अपने ही नेताओं के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष की साजिश, टिकटों तक के बिक्री का मामला, ऐसे तमाम विषय हैं जिससे न केवल छत्तीसगढ़ शर्मसार हो रहा है बल्कि गिरी राजनीति का घृणित उदाहरण भूपेश बघेल प्रस्तुत कर रहे हैं। ताजा मामला ऐसा है जिससे मिट्टी में मिल जाना चाहिए। कांग्रेस को भारत के जन-जन के नायक, युगपुरुष, राष्ट्रवादी राजनीति के पुरोधा अटल जी के नाम पर कांगेस के फैला, दुष्प्रचार से आज सम्पूर्ण देश आहत है।

उन्होंने कहा कि हर तरह के हथकंडों का इस्तेमाल कर भी गर्त में जा रही कांग्रेस ने अब ऐसी-ऐसी झूठी खबरों को फैलाना शुरू किया है जिसका जिक्र करते हुए भी हमें पीड़ा हो रही है। आप सभी जानते हैं कि अटल जी के नाम पर नया रायपुर जिसे अब अटल नगर का नाम दिया गया है, वहां नए भारत के शिल्पी, छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल जी का भव्य स्मारक बनना है, इसके लिए प्रदेश के हर गांव से मिट्टी एकत्र कर उस स्मारक को बनना प्रस्तावित है।

भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्य के लिए अटल विकास दूत अभियान हाथ में लिया था। कल कथित समाचारों में जिस कलश को दिखाया गया है उसमें वही माटी एकत्र कर लाई गई है जिसे कांग्रेस ने अटल जी की अस्थि के रूप में प्रचारित करना शुरू किया है। जिस तरह पहले एक झूठी खबर को कुछ जगह प्लांट किया गया और फिर वहीं से उस फीड को प्राप्त कर जैसे सोशल मीडिया में लगातार दुष्प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया है, उससे कांग्रेस का घिनौना षड्यंत्र उजागर हुआ है।

कांग्रेस न केवल कुछ जासूसों को भाजपा कार्यालय भेज रही है बल्कि पेड न्यूज का भी सहारा ले कर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। अटल जी के प्रति देश भर में जैसा सम्मान है, उसका प्रमाण पत्र हमें भूपेश जैसे घिनौने कृत्य के आरोपियों से नहीं चाहिए।

जिस दल का अध्यक्ष इतना ज्यादा गिरा हुआ हो जो ऐसा आदतन अपराधी हो, उसे सार्वजनिक जीवन से अलग कर दिया जाना चाहिए। ऐसे तत्व कहीं से भी सभ्य समाज के सार्वजनिक जीवन के काबिल नहीं है। हम कानूनी विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं। कानूनी समेत हर उचित कारवाई करने पर भाजपा विचार कर रही है। अपने पितृ पुरुष अटल जी के नाम पर किए जा रहे दुष्प्रचार को हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

यह भी देखें : BJP दफ्तर के बाहर अटल बिहारी के नाम पर हंगामा, भाजपा-कांग्रेस कर्यकर्ताओं में मारपीट, गिरफ्तारी के विरोध में धरने पर बैठे कांग्रेसी

Back to top button
close