वायरल
हैकरों ने इस बैंक के खातों से उड़ा दिए 143 करोड़

जिस तेजी से डिजिटल बैंकिंग बढ़ रही है, उसी तेजी से इससे जुड़े फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस (एसबीएम) की मुंबई शाखा को चूना लगाने का एक मामला सामने आया है।
मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, यह काम हैकरों का है। हैकरों ने एसबीएम के सर्वर को हैक किया। सर्वर को हैक करने के बाद उन्होंने बैंक के कई खातों से 143 करोड़ रुपए की राशि उड़ा ली। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओडब्ल्यू) में बैंक ने इसकी शिकायत की है। घटना बैंक की नरीमन प्वॉइन्ट शाखा में हुई थी।
यह भी देखे : Honeymoon मनाने होटल पहुंचे इस कपल ने नशे में धुत्त होकर कर डाला ऐसा काम, जिसने भी जाना हो गया हैरान