वायरल

Honeymoon मनाने होटल पहुंचे इस कपल ने नशे में धुत्त होकर कर डाला ऐसा काम, जिसने भी जाना हो गया हैरान

नशे में टुन्न लोग कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ हनीमून मनाने के इरादे से श्रीलंका पहुंचे इस कपल के साथ। हनीमून मनाने पहुंचे इस कपल ने पहले तो जमकर शराब पी उसके बाद नशे में धुत कपल ने उसी होटल को खरीदने का मन बना लिया जिसमें वो ठहरे थे। मार्क और लीना ने दिसंबर 2017 में शादी की थी और उसी के बाद वह श्रीलंका गए थे।

मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, कपल गिना और मार्क को जब पता चला कि जिस होटल में वह ठहरे हैं उसकी लीज खत्म होने वाली है। नशे में ही दोनों ने फैसला कर लिया कि यह होटल वो खरीदेंगे। बिजनेस प्लान बनाया और होटल के मालिक के पास पहुंच गए। दोनों ने होटल मालिक के सामने 30 हजार पाउंड का ऑफर दिया। मालिक ने इस ऑफर को स्वीकार भी कर लिया।

गिना लायनस और मार्क ली जब अपने देश वापस पहुंचे और लोगों को इस फैसले की जानकारी दी, उनके देश में लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया और उन्हें मूर्ख करार दिया गया। लेकिन कपल ने तय किया है कि वह ब्रिटेन में रहते हुए श्रीलंका का होटल चलाएंगे। जुलाई 2018 से दंपत्ति के पास होटल का मालिकाना है।

यह भी देखे: गाड़ी के अंदर किस करना युवा कपल को पड़ा महंगा, पुलिस ने अश्लील हरकत बताते हुए किया गिरफ्तार

Back to top button
close