देश -विदेशवायरल

गाड़ी के अंदर किस करना युवा कपल को पड़ा महंगा, पुलिस ने अश्लील हरकत बताते हुए किया गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक युवा कपल को गाड़ी में किस करना महंगा पड़ा है। कार में किस करने और गले लगने को अश्लील हरकत बताते हुए पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया। इस जोड़े की उम्र 18-19 साल बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस जोड़े को 3 महीने की जेल, जुर्माना या दोनों की सजा दी सकती है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जांच अफसर जुल्फिकार अहमद ने कहा कि पुलिस को रविवार को इस बारे में शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि एक कपल इस्लामाबाद के सिटी सेंटर पार्किंग में खड़ी गाड़ी के अंदर किस कर रहा है और गले लग रहा है। पुलिस ऑफिसर के मुताबिक जब पुलिस वहां पहुंची तो वह कपल किस करने और गले मिलने में व्यस्त था। इस जोड़े को इस्लामाबाद में कराची कंपनी पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां बाद में उन्हें बेल मिल गई।

यह भी देखे : पति को बंधक बना कर पत्नी से गैंगरेप, एसपी के आदेश पर जुर्म दर्ज

Back to top button
close