क्राइमदेश -विदेश

पति को बंधक बना कर पत्नी से गैंगरेप, एसपी के आदेश पर जुर्म दर्ज

हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव में पति को बंधक बनाकर उसके ही सामने उसकी पत्नी के साथ तीन दबंगों द्वारा कथित रूप से गैंगरेप का मामला पुलिस ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 33 साल की एक महिला अपने पति के साथ सोमवार को उनसे मिली।

उसने गांव के तीन लोगों कुंअरपाल यादव, दीपक यादव व झल्लू सिंह के खिलाफ शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि शनिवार की मध्यरात्रि खेत में बने झोपड़ीनुमा घर में तीनों घुस आए और तमंचे से जान से लेने की धमकी देकर पहले उसके पति को रस्सी से बांध दिया, फिर तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से गलत काम किया। एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

यह भी देखे :  खाने में जहर देने का आरोप, पत्नी ने बताया झूठा, कहा-चरित्र शंका के चलते फंसाने की कोशिश

Back to top button
close