वायरल

इस देश में मुफ्त में चलता था जिस्मफरोशी का धंधा, मगर पूरी करनी होती थी ये शर्त…

पूरे विश्व में लगभग 15 देश ऐसे हैं, जहां जिस्मफरोशी के धंधे को कानूनी मान्यता मिली है। लेकिन जिन देशों में यह अपराध है वहीं भी चोरी-छिपे ये धंधा चलता ही रहता है। जिस्मफरोशी के लिए चेक गणराज्य 2010 तक काफी चर्चित रहा है। इसके पीछे वजह सामने आ रही है कि वहां के एक वेश्यालय में जिस्मफरोशी का धंधा मुफ्त में ही चलता था, लेकिन इसके लिए ग्राहक को सिर्फ एक शर्त पूरी करनी होती थी।
मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में बिग सिस्टर नाम का एक वैश्यालय हुआ करता था। हालांकि, साल 2010 में वह बंद हो गया। मगर आज भी उसकी चर्चा होती है। वह इसलिए क्योंकि यहां बिना एक पैसा लिए शारीरिक संंबंध बनाने की सर्विस दी जाती थी। बदले में ग्राहक को सिर्फ एक शर्त पूरी करनी पड़ती थी। ग्राहकों को कमरे में भेजने से पहले उनके साथ डील की जाती थी कि जब वे संबंध बनाएंगे तो उसे कैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा। फिर उनके सेक्स टेप को बेचकर वैश्यालय पैसे कमाता था। हैरानी की बात यह है कि संबंध बनाते वक्त ना सिर्फ ग्राहक और वैश्या की रिकॉर्डिंग की जाती थी, बल्कि बेड के पास रखे फोन के जरिए उन्हें दिशा-निर्देश भी दिए जाते थे ताकि बेहतर वीडियो तैयार हो सके।

Back to top button
close