वायरल

कोरोना : घरों में सुरक्षित हुए लोग… तो बिलों से निकलने लगे ‘नाग’… पहली बार ऐसा हुआ जब गर्मी के मौसम में सडक़ों पर दिखे सांप…

लॉकडाउन के चलते शहर की गलियां शांत होने के कारण सडक़, खेत-खलिहान, रेगिस्तानी इलाकों में बड़ी तादाद में सांप अपने बिलों से बाहर निकल रहे हैं। यह पहली बार हुआ है कि बाड़मेर शहर में पिछले 15 दिनों में 20 से ज्यादा अलग-अलग जगहों पर इस मौसम में सांप निकले हों।
मीडिया रिपोट्र्स में बताया जा रहा है कि दरअसल, लॉकडाउन के चलते पर्यावरण के साथ ही सब कुछ बदल गया है. ऐसे में इस तरीके से सांप अब अपने इलाकों से बाहर निकलकर आ रहे हैं और उसी का नतीजा है कि इतनी बड़ी तादाद में राजस्थान के बाड़मेर शहर में पिछले दिनों एक के बाद एक सांप निकलते नजर आए।
बाड़मेर शहर में रहने वाले दीपक सेन पिछले लंबे समय से सांपों को बचाने के लिए लगे हुए हैं. वह सांपों को पकडक़र उन्हें जंगल में छोडक़र आते हैं।
दीपक सेन बताते हैं कि आमतौर पर जुलाई महीने में जमीन में रहने वाले जीव-जंतु और खासतौर से सांप अपने बिलों में से बाहर आते हैं लेकिन पिछले 10 साल में पहली बार मार्च-अप्रैल महीने में इतनी बड़ी तादाद में सांप बाहर रहे हैं. शायद यह सब कुछ वर्तमान हालात का ही नतीजा है जिसके चलते अब सांपों के लिए भी मौसम और वातावरण बदल रहा है।
दीपक सेन कहते हैं कि मैं लॉकडाउन के दौरान अपने गांव उदयपुर जाने वाला था लेकिन यहां लगातार इस तरीके से सांप निकलने शुरू हो गए जिसके चलते मैं अपने गांव नहीं जा सका।
दीपक ने बताया कि वे पिछले 15 दिनों में 27 से ज्यादा सांपों को बचा चुके हैं. वे लोगों से यह अपील कर रहे हैं कि अगर बाड़मेर शहर और इसके आसपास के किसी भी इलाके में सांप नजर आए तो इसकी जानकारी उन्हें जरूर दें. वे इन सांपों को बचाने के बाद वन्य इलाकों में उसे छोड़ देते हैं।

Back to top button
close