छत्तीसगढ़
गाज गिरने से दंपति की मौत

कोंड़ागांव। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर बनियागांव में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई है। बीती शाम को बुधमन व उसकी पत्नी इरम शोरी बरामदे में बैठे थे। इसी दौरान बादल घिर आई और बिजली कडक़ने लगी। इस बीच वे घर के भीतर जाते कि कडक़ती हुई बिजली गिर पड़ी।
इसके बाद एक बिजली अचानक उन पर आ गिरी। दोनों की मौंके पर ही मौत हो गई। मृतक दंपती के चार छोटे बच्चे है। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक मोहन मरकाम, तरूण गोलछा व उमेशा साहू भी मौके पर पहुंचे थे।
यह भी देखे : प्रोफेसर की करतूत, 25 छात्राओं को फंसाया प्रेमजाल में, फिर बनाई अश्लील VIDEO और…