वायरल

प्रोफेसर की करतूत, 25 छात्राओं को फंसाया प्रेमजाल में, फिर बनाई अश्लील VIDEO और…

उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में एक प्रोफेसर ने कॉलेज की 25 छात्राओं को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। गणित का ये प्रोफेसर कॉलेज के बाद कोचिंग सेंटर भी चलाया करता है। मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, जहां वह टिप्स देने के बहाने हर दिन एक-दो छात्राओं को कोचिंग सेंटर में ही रोक कर अश्लील करते हुए उसका वीडियो बना लेता था और ये वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी करने लगा था।

इसकी जानकारी होने पर कुछ छात्रों ने छात्राओं के साथ अभद्रता करते हुए प्रोफेसर का वीडियो बनाकर रविवार को वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर मंगलवार को पुलिस ने प्रोफेसर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, आरोपी फरार हो गया।


रानी की सराय पुलिस के मुताबिक जमालपुर बेलखेड़ा आवंक सिरसाल गांव निवासी चंद्रशेखर यादव रानी की सराय कस्बे के पास स्थित शेष रहमत इंटर कॉलेज में गणित का प्रोफेसर था। वह कालेज के बाहर किराए के कमरे में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को अपनी कोचिंग में भी पढ़ाता था।

चंद्रशेखर शाम पांच बजे कोचिंग बंद कर देता था। लेकिन एक-दो छात्राओं को टिप्स देने के बहाने रोक लेता और उनसे अश्लील हरकत करके वीडियो बना लेता था। इसके जरिए वह उन्हें ब्लैकमेल भी करता था। जांच में पता चला है कि चंद्रशेखर ने 25 से अधिक लड़कियों के साथ ऐसी हरकत की है।

छात्राओं के मुताबिक सभी प्रोफेसर की हरकत से परेशान थीं, लेकिन वीडियो की वजह से बोल नहीं पाती थीं। इस मामले में एसपी सिटी कमलेश बहादुर का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी प्रोफेसर फरार हो गया है।

यह भी देखे : ननद-भाभी के बीच समलैंगिक संबंध, पति पहुंचा थाना, सुनाई आपबीती… 

Back to top button
close