देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

पेट्रोल डीजल की कीमत में 14 दिन से नहीं हुआ बदलाव… क्या अब घटेंगे दाम, जानिए…

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों (Petrol-Diesel Price) ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, RBI गवर्नर शक्तिकांता दास से लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तक, सभी तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जता चुके हैं. वित्त मंत्री ये सुझाव भी दे चुकी हैं कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को GST के दायरे में लाना चाहिए और इसे लेकर GST काउंसिल में चर्चा होनी चाहिए. ऐसे में अगर पेट्रोल डीजल को GST के दायरे में लाया जाता है तो कीमतों में करीब 25 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.



क्या सस्ता होगा पेट्रोल डीजल
आम जनता को राहत देने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) बड़ा कदम उठाने जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की मांग की है. इस मागं के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार ने कहा है कि अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आता है तो इससे केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की अपनी मांग रख चुके हैं.

शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.17 रुपए और डीजल का दाम (Diesel Prices) 81.47 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है. बता दें कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में 27 फरवरी के बाद से फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पेट्रोल डीजल के आज के भाव

>> दिल्ली में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर है.

>> मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 रुपये प्रति लीटर है.

>> कोलकाता में पेट्रोल 91.35 रुपये और डीजल 84.35 रुपये प्रति लीटर है.

>> चेन्नई में पेट्रोल 93.11 रुपये और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर है.

>> नोएडा में पेट्रोल 89.38 रुपये और डीजल 81.91 रुपये प्रति लीटर है.



>> बैंगलूरु में पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 86.37 रुपये प्रति लीटर है.

>> भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.

>> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 रुपये और डीजल 81.17 रुपये प्रति लीटर है.

>> पटना में पेट्रोल 93.48 रुपये और डीजल 86.73 रुपये प्रति लीटर है.

>> लखनऊ में पेट्रोल 89.31 रुपये और डीजल 81.85 रुपये प्रति लीटर है.



रोजाना सुबह 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

यह भी देखें:

VIDEO: बाइक पर स्‍टंट वाला रोमांस पड़ा भारी… पुलिस के एक्‍शन के बाद कपल ने मांगी माफी…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471