VIDEO: बाइक पर स्टंट वाला रोमांस पड़ा भारी… पुलिस के एक्शन के बाद कपल ने मांगी माफी…

सूरत. बाइक पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सूरत (Surat) में बनाया गया है. इस वीडियो में एक युवक और युवती चलती बाइक पर स्टंट (Bike Stunt) करते हुए रोमांस करते दिख रहे हैं. ये वीडियो (Video) सूरत के पाल इलाके का है. इस खतरनाक वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कपल के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस की कार्रवाई के बाद अब कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी गलती के लिए माफी मांगी है.
जानकारी के मुताबिक वीडियो छह दिन पहले बनाया गया था. अब्दुल रहमान मोहम्मद इम्तियाज, जो एक युवती के साथ बाइक पर सवार था, अपने मंगेतर के साथ था. पुलिस ने सड़क पर बाइक स्टंट करने पर रहमान के खिलाफ धारा 279 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उससे जुर्माना वसूल किया है और उसे जमानत पर रिहा कर दिया है.
रहमान बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र है. पुलिस की कार्रवाई के बाद रहमान ने सड़क पर स्टंट करने को लेकर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है. रहमान ने वीडियो के जरिये कहा है कि, हम नहीं जानते कि हमने क्या गलत किया है लेकिन मैं स्वीकार करता हूं कि बिना हेलमेट के हमें इस तरह का स्टंट नहीं करना चाहिए.
रहमान ने कहा, मुझे नहीं पता कि किसने हमारे खिलाफ शिकायत की लेकिन मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं, जिनकी शिकायत से मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ. रहमान ने कहा कि मैंने अनजाने में जो किया उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. अगर आप भी बाइक चलाते हैं तो हेलमेट और मास्क जरूर पहनें.
Look this video. couple bike stunt with hug and got viral in social media, also challenging @CP_SuratCity @GujaratPolice @GujaratPolice #Surat #bike #BikeStunt pic.twitter.com/PA2R2ouqnR
— પત્રકાર તેજશ મોદી Journalist Tejash Modi (@TejashModiLive) March 11, 2021
સુરત : ફિયાન્સ-ફિયાન્સીને બાઈક પર સ્ટન્ટ સાથે રોમાન્સ ભારે પડ્યો, Live Video વાયરલ, પોલીસે પકડ્યા બાદ માફી માગી pic.twitter.com/LcIL2mG4mu
— News18Gujarati (@News18Guj) March 12, 2021
यह भी देखें: