Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अगर आप भी SBI YONO ऐप यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए ही है… सावधान नहीं तो आपका भी खाता हो सकता है खाली

दुर्ग – छत्तीसगढ़ के दुर्ग में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन अपराधियों पर कार्रवाई अब भी बेहद कम दिख रही है। ताजा मामला भिलाई से सामने आया है, जहां एक ही तरीके से दो बुजुर्गों को निशाना बनाकर उनके खातों से कुल 4.70 लाख रुपये उड़ा लिए गए।

कैसे हुआ फ्रॉड?

दोनों बुजुर्ग SBI YONO ऐप अपडेट कर रहे थे। तभी उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। सामने वाला खुद को बैंक का कस्टमर केयर अफसर बताकर बात करता रहा। फिर व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा और कहा कि ऐप अपडेट करने के लिए उस पर क्लिक करें।

जैसे ही पीड़ितों ने लिंक खोला और अपनी जानकारी डाली, उनके खाते से बिना ओटीपी के लाखों रुपये ट्रांसफर हो गए।

कहां-कहां से हुई ठगी?

पहला मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है
राजेश कुमार पांडेय, जो नेहरू नगर पश्चिम के रहने वाले हैं, उनके सेक्टर-4 स्थित SBI खाते से 26 जून को 1.90 लाख रुपये निकाल लिए गए।

दूसरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है
85 साल के रमाशंकर पांडेय, जो माइंस से रिटायर्ड मैनेजर हैं, उनके खाते से 2.80 लाख रुपये गायब कर दिए गए।

पुलिस की कार्रवाई

दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर ली गई है। सुपेला और जामुल थाना पुलिस कॉल डिटेल्स और भेजे गए लिंक की जांच कर रही है, ताकि साइबर ठगों तक पहुंचा जा सके।

दें ध्यान

अगर कोई फोन करके खुद को बैंक वाला बताकर लिंक भेजे या आपकी पर्सनल जानकारी मांगे तो सावधान हो जाइए। बैंक कभी भी इस तरह की जानकारी फोन या लिंक के जरिए नहीं मांगता।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471