छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG – बहू ने प्रेमी संग मिलकर ससुर को करंट लगाकर मार डाला, इस वजह से दी खौफनाक सजा……

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद से हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां प्रेमी के साथ मिलकर बहू ने ससुर को मौत के घाट उतार दिया। मृतक ससुर को दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी थी और वो इसका विरोध करता था। इस बात से नाराज बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को रास्ते से ही हटा दिया। इतना ही नहीं हत्या को हादसा दिखाने की भी कोशिश की।

जाने पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना डौण्डी थाना क्षेत्र की है। ग्राम खड़ेनाडीह की रहने वाली गीता निर्मलकर 30 वर्ष गांव की सेवा मंडली में भजन गाने के लिए जाती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात पड़ोस के गांव के हारमोनियम बजाने वाले लेखराम निषाद 45 वर्ष से हुई। दोनों में जान पहचान होने पर गीता ने हारमोनियम सिखने की इच्छा जाहिर की। लेखराम ने भी देर न करते हुए हां कह दिया। म्यूजिक क्लास लेने के लिए गीता के घर रोज लेखराम आने लगा। इसी बीच दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया।

गीता के ससुर को दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक लग चुकी थी, जिसका वो विरोध करता था। लेखराम जब भी घर आता तो बुजुर्ग गाली-गलौज करने लगता था। प्रेमी के प्रति ससुर के रवैये को देख गीता को गुस्सा आने लगा, उसने ससुर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। गीता ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

वारदात के दिन लेखराम अपने साथ इलेक्ट्रीशियन ग्लव्स, तार और लोहे की राॅड लेकर गीता के घर पहुंचा। राॅड में तार लपेटकर गीता के हाथों में गल्व्स पहनाया और फिर बुजुर्ग को करंट दिये। करंट से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या को सामान्य मौत बताने लगे

हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर घटना को हादसा बताने लगे। बहू ने ग्रामीणों और अपने परिजनो को बताया कि उसके ससुर बहुत शराब के नशे में थे और साइकिल से गिर पड़े। इस घटना में उनकी मौत हो गई। इसी बीच बुजुर्ग के शरीर पर लोगों ने गंभीर चोट के निशान देखें और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाया तो बहू की सच्चाई सामने आ गई। रिपोर्ट में बुजुर्ग की करेंट लगने से मौत की बात लिखी हुई थी।

पुलिस ने संदेह के आधार पर बहू को हिरासत में लिया और पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में पता चला कि ससुर उससे मारपीट करता था और गलत नजर रखता था। साथ ही ससुर को उसके प्रेमी और उसके प्रेम संबंध की जानकारी मिल गई थी। इस बात को लेकर भी लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। इस बात से नाराज महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471