देश -विदेश
VIDEO वायरल, जीरो ग्रैविटी में भी सबसे तेज दौड़े उसैन बोल्ट

ओलंपिक में आठ गोल्ड मेडल जीतने वाले दुनिया के सबसे तेज रफ्तार धावक उसैन बोल्ट का कोई सानी नहीं है। मौजूदा दौर में धरती पर सबसे तेज दौडऩे वाले इस खिलाड़ी ने स्पेस यानी अंतरिक्ष में भी अपना दबदबा कायम किया है। हाल ही में उन्होंने जीरो ग्रैविटी में रेस लगाई और जीत भी हासिल की।
दरअसल, बोल्ट एयरबस ए 310 के जीरो जी प्लेन में सवार हुए थे और इसमें जीरो ग्रैविटी यानी शून्य गुरुत्वाकर्षण का माहौल बनाया गया था। इस दौरान उन्होंने दो लोगों के साथ रेस लगाई और आसानी से जीत गए। इस रेस में 32 वर्षीय बोल्ट को फ्रेंच एस्ट्रोनॉट जिन फ्रांसिस क्लेरवॉय और नोवेस्पेस के सीईओ और फ्रेंच डिजाइनर ओकटेव डे गोल्ले ने चुनौती देने की कोशिश की थी।