छत्तीसगढ़स्लाइडर

तेज आंधी-तूफान के बीच हुई बारिश…कई स्थानों में जमकर हुई वर्षा…मौसम में आई ठंडकता

रायपुर। बढ़ती गर्मी से लोगों को आज शाम राहत मिली हैं। तेज आंधी तूफान और गरज के साथ हुई बारिश ने मौसम में ठंडकता ला दी हैं। प्रदेश के अधिकांश स्थानों में आंधी तूफान ने तबाही मचाई हैं और कई स्थानों में जमकर बारिश हुई हैं।





WP-GROUP

हालांकि मानसून आने में अभी सप्ताह भर लगेगा। क्योंकि मौसम विभाग की माने तो 15 जून से छत्तीसगढ़ में मानसून प्रवेश करेगा। महासमुंद, धमतरी, बस्तर सहित कई स्थानों में आज दोपहर जमकर बारिश हुई।

यह भी देखें : 

CM की सहजता देख अधिकारियों का बढ़ा हौसला…गंभीरता से सुने सुझाव और दिए निर्देश…इंद्रावती, खारुन, अरपा और सकरी नदी के तटों पर किया जाएगा पौधारोपण…लक्ष्य तय कर काम शुरू करने कहा…

Back to top button
close