वायरल

सपना चौधरी के ठुमके देखने बेकाबू हुई भीड़, पुलिस फोर्स और सीटियां व हूटिंग के बीच हुआ डांस शुरू…

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सपना चौधरी को पास से देखने के लिए भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि तमाम सुरक्षा के बंदोबस्त और सिक्योरिटी फोर्स के बावजूद कार्यक्रम में सीटियां गूंजी और हूटिंग भी जमकर होने के कारण भीड़ वहां पर बेकाबू हो गई। इसके चलते हंगामा और बवाल हो गया। लोगों ने जगह पाने के लिए शुरू में शोर-शराबा और धक्का-मुक्की भी की। परनत पीएसी व कई थानों की पुलिस वहां लगी होने के कारण व्यवस्था नहीं बिगड़ी।


जानकारी के मुताबिक मेरठ में फिल्म जाको राखे साइयां के सेट पर शनिवार की रात मवाना के मधुबन मंडप में हरियाणा की मशहूर रागिनी कलाकार सपना चौधरी ने म्हारे तन को कभी रिफ्यूज करके, हुस्न की बतियां फ्यूज कर्दे म्हारे सइयां सइयां सइयां पर जमकर ठुमके लगे। सात मिनट के देहाती मिक्स गाने में कई री-टेक हुए। फिल्म की शूटिंग ढिकौली गांव में धन सिंह की कोठी से शुरू हुई थी और अब सेट मवाना में लगा है। बस स्टैंड पर मुख्य किरदार जीवनलाल बने राजपाल यादव की शादी की तैयारी और एनकाउंटर के बीच कल सपना चौधरी का आइटम सांग मध्यरात मधुबन मंडप में शुरू हुआ। सपना चौधरी के स्टेज पर आते ही भीड़ बेकाबू हुई। पुलिस फोर्स और सीटियां व हूटिंग के बीच सपना ने डांस शुरू किया। रंग-बिरंगी लाइट से नहाये सेट पर गोल्डन सूट में सपना चौधरी ने जमकर ठुमके लगाए। यहां पर आखिर कई री-टेक के बाद गाने का सीन ओके हुआ। सपना चौधरी के आइटम सांग के लिए तीन हजार पास की व्यवस्था की गई थी।

यह भी देखें : नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या, नक्सलियों को चकमा देकर एक ने बचाई अपनी जान

Back to top button
close