छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या, नक्सलियों को चकमा देकर एक ने बचाई अपनी जान

पखांजूर। बीते 26 अगस्त को अगवा किए गए तीन ग्रामीणों में से दो ग्रामीणों की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई। जबकि एक ग्रामीण ने नक्सलियों को चकमा देकर उसके चंगुल से फरार होकर बांदे थाना पहुंच अपनी जान बचाई। विगत 26 अगस्त को कांकेर जिला के बांदे थाना क्षेत्र से नक्सलियों ने तीन ग्रामीण पांडुराम, सोंनु पड्डा और सोमजी पड्डा को अगवा कर लिया था।

इसके बाद एक ग्रामीण पांडूराम ने किसी तरह नक्सलियों को चकमा देकर उसके चंगुल से भागकर अपनी जान बचा ली। मृतक ग्रामीणों के शव को नक्सलियों ने जंगल को फेंक दिया था जिसे बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों ग्रामीणों का शव महाराष्ट्र के गट्टा थाना से महज एक किलोमीटर दूर तदुडा के पास मिला है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह में नक्सलियो ने चार ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है।

यह भी देखे : देर रात बुजुर्ग के घर में नक्सलियों ने बोला धावा, वृद्ध की गला रेतकर हत्या

Back to top button
close