छत्तीसगढ़

देर रात बुजुर्ग के घर में नक्सलियों ने बोला धावा, वृद्ध की गला रेतकर हत्या

राजनादगांव। राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने देर रात एक बुजुर्ग के घर धावा बोलकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। घटना जिले के धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धब्बा की है। बताया जाता है कि बीती देर रात करीब 10-12 नक्सलियों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग चैतराम के घरवालों को उठाकर बुजुर्ग को अपने कब्जे में ले लिया और घर वालों को आदेश दिया कि गांव वालों बुला कर लाए, हमें मीटिंग करनी है।

लेकिन जैसे ही घर वाले वापस लौटे तो चैतराम घर से गायब था। इसके बाद चैतराम की लाश नाले से लगे खेत पर मिली है। बताया जा रहा है कि चैतराम की गला रेतकर हत्या कर दी गई है, घटनास्थल मानपुर से महज 4 किमी की दुरी पर है। घटना के बाद से आसपास के गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी देखे –  मॉल में फिल्म देखने के दौरान युवती से छेडख़ानी विवाद पर जमकर मारपीट

Back to top button
close