वायरल

ब्वॉयफ्रेंड संग शादी में शामिल होने आई थी लडक़ी…शादीशुदा आदमी के संग करने लगी गंदी बात…कैमरे में कैद हो गई हरकतें…हंगामा तो मचना ही था…लेकिन उसके बाद जो हुआ…

आजकल शादियों में फोटोबूथ बनाने का चलन बढ़ रहा है। फोटोबूथ के जरिए जहां लोगों को थोड़ी प्राइवेसी मिलती है, वहीं खूबसूरत फोटो क्लिक कराना भी आसान हो जाता है, लेकिन एक शादी के दौरान फोटोबूथ में चीटिंग करते दो लोगों की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई।

शादी में शामिल हो रहीं एक लडक़ी एक शादीशुदा पिता संग चीटिंग करती कैमरे में कैद कर ली गईं। मामले का खुलासा तब हुआ जब डीजे ने शादी के अगले रोज अनजाने में फेसबुक पर फोटोज शेयर कर दी।



thesun.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक पर फोटो अपलोड करने के बाद संबंधित व्यक्ति की पत्नी की नजर फोटो पर चली गई। सोशल मीडिया साइट Reddit के वेडिंग शेमिंग फोरम पर चीट करने वाले अनाम कपल की कहानी शेयर की गई है।

शादी में शामिल होने वाले एक गेस्ट ने लिखा कि वह लडक़ी अपने बॉयफ्रेंड के संग डेट पर आई थी, लेकिन उन्होंने फोटोबूथ में एक शादीशुदा पुरुष के साथ चीटिंग किया. इस दौरान दोनों के अपने पार्टनर किसी अन्य जगह पर व्यस्त थे।


WP-GROUP

अपने पति को किसी अन्य लडक़ी के साथ चीटिंग करता देखकर पत्नी ने कथित तौर से खुद अपने फेसबुक पेज पर भी उनकी फोटो पोस्ट कर दी। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि दोनों ने शादी का मजा खराब कर दिया। एक शख्स ने लिखा- अच्छा तो आप शादियों में चीटिंग सेलिब्रेट करने जाते हैं।

यह भी देखें : 

राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को छुट्टी की घोषणा…देखें आदेश…

 

Back to top button
close