PG में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने कसा शिकंजा तो सामने आया ये सच…

शिमला पांवटा के एक पेइंग गेस्ट में शुक्रवार रात को हुई पुलिस की छापामारी में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि पांवटा के एक पीजी में जिस्मफरोशी का अवैध धंधा खूब फलफूल रहा है। एनएच किनारे स्थित इस भवन के प्रथम तल पर पीजी के लिए भवन किराये पर दिया गया है। छापामारी के दौरान पकड़े गए नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें से चार लडक़े और लड़कियों को पीजी में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। उनसे कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने अपने मुखबिर को ग्राहक बनाकर भेजा। गवाहों को भी टीम में शामिल किया गया। पुलिस की टीम केदारपुर पहुंची।
ग्राहक के साथ ही एक गवाह भी मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम एनएच-7 किनारे तैनात रही। ग्राहक बना कर भेजे गए व्यक्ति ने दलाल के साथ सौदा तय किया। पैसे भी दलाल के हवाले कर दिए। पुलिस की टीम ने साथ भेजे गवाह से इशारा मिलते ही पीजी में दबिश दी। इस दौरान पहले कमरे में दलाल मदन और विकास मौजूद थे। जबकि इनके साथ ही माम राज, विनोद, अजय और राम सिंह भी मौके पर पाए गए। मौके से मदन भाग खड़ा हुआ। टीम ने दलाल विकास की तलाशी ली। दलाल की लोअर के जेब से पुलिस के मुखबिर की ओर से दिए गए दो नोट बरामद कर लिए गए। टीम को पीजी के दूसरे कमरे में दो लडक़े और दो लड़कियां आपत्तिजनक हालात में मिले। वहीं, कमरे में रह रहे सुनील और ओमराज से पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामग्री मिली है।
यह भी देखें : भोपाल हॉस्टल रेपकांड : एक और लडक़ी आई सामने कहा- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाकर 6 महीने तक किया गया गंदा काम…