छत्तीसगढ़ में पिछले 30 घंटे से जारी भारी बारिश से प्रदेशभर मे नदियां, जलाशय हुए लबालब, कई नदियों उफान पर…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 30 घंटे से अधिक समय हो रही अनवरत बारिश से प्रदेश के नदियां, जलाशयों सहित तालाब व कुएं सभी लबालब हो गए हैं। कुछेक नदियां तो उफान पर हैं, जहां आसपास क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है।
प्रदेश में 25 अगस्त की देर शाम से शुरू हुई बारिश आज तीसरे दिन सोमवार को भी अनवरत जारी है। अनवरत हो रही भारी बारिश के कारण प्रदेश की सभी नदियों, जलाशयों सहित तालाबों व कुंए लबालब हो गए हैं। कुछेक नदियों का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है, जिससे उन नदियों के आसपास कई गांवों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। इसमें गरियाबंद जिले में पैरी व सोंढूर नदी उफान पर चल रही है।
जिससे कारण नेशनल हाइवे के पनटोर के पास सुबह से जाम लगा हुआ है। यहां तक बारिश का पानी सडक़ों पर आ गया है जिसके चलते गरियाबंद-रायपुर मार्ग तक बंद हो गया है। भारी बारिश के कारण धमतरी जिले में गंगरेल बांध के तीन गेट आज फिर खोल दिए गए, जिसके कारण खारून नदी उफान पर बहने लगी है। राजधानी रायपुर में महादेव घाट में खारून नदी का पानी भी पुल के काफी करीब आ गया है।
हालात यह है कि महादेव घाट के पास कब्रिस्तान के बाजू से गुजरी सडक़ पानी का तेज बहाव बह रहा है जिससे इस मार्ग पर आवागमन भी बंद हो गया है। रायपुर, धमतरी व गरियाबंद के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों की नदी व जलाशय भी लबालब हो गए हैं। बस्तर संभाग की कुछ नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर चल रही है। जिससे इन नदियों के आसपास के कई गांवों में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
भारी बारिश से राजधानी के कई इलाकों की सडक़ों ने लिया तालाब का रूप, कहीं आवागमन प्रभावित तो कहीं लगा लंबा जाम:
भारी बारिश से राजधानी का जनजीवन भी काफी असर पड़ा। शहर के ज्यादातर इलाको की नाले-नालियों से लेकर सडक़े लबालब हो गई है। जिससे वहां आवागमन प्रभावित होने के साथ कहीं-कहीं लंबा जाम लगा हुआ है।
बारिश से प्रभावित इलाकों में कटोरा तालाब से लेकर टैगोर नगर, विधायक विश्राम गृह, पचपेढ़ी नाका ओवरब्रिज के नीचे रिंग रोड, महावीर नगर, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर, रजबंधा मैदान से राज टाकिज, राजेन्द्र नगर, न्यू राजेन्द्रनगर, काशीरामनगर, पंडरी, कबीरनगर, हीरापुर, टीटीबंद के आसपास की सडक़ों सहित शहर के अनेकों स्थानों पर बारिश के पानी का भराव हो गया है। इस भराव के कारण टाटीबंद में लंबा जाम लगा हुआ है। वहीं कई अन्य स्थानों पर भी जाम की स्थिति निर्मित होने की खबर है।
यह भी देखें : अलर्ट : गंगरेल से छोड़ा जा रहा हजारों क्यूसेक पानी