अलर्ट : गंगरेल से छोड़ा जा रहा हजारों क्यूसेक पानी

रायपुर। राज्य में पिछले दो दिन से जारी लगातार बारिश के बाद गंगरेल डैम लबालब हो गया है। हालात यह हो गया है कि गंगरेल से हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इधर डैम से पानी रिलीज के पूर्व ही सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सूत्रों की माने तो पिछले दो दिन से हो रही बारिश के बाद प्रदेश के अधिकांश नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कांकेर सहित धमतरी और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से गंगरेल डैम लगभग पूरी तरह से भर चुका है। डैम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके गेट खोलकर डैम का पानी रिलीज किया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो आज सुबह करीब 30 से 50 हजार क्यूसेक पानी डैम के सभी 8 गेटों को खोलकर रिलीज किया गया है। इधर डैम से पानी रिलीज करने के पूर्व ही जिला प्रशासन ने सभी संबंधित जिलों को सूचित कर दिया था।
इधर लगातार बारिश और गंगरेल डैम का गेट खोले जाने के पूर्व अन्य जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया था। इधर राज्य सरकार ने भी अलर्ट जारी करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां रखने का निर्देश जारी किया है। एसडीआरएफ की टीमों को भी तैयार रखा गया है।
यह भी देखें : फिर शुरू हुआ डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर, जानें आज कितनी बढ़ी हैं कीमतें….