Breaking Newsवायरलस्लाइडर

फिर शुरू हुआ डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर, जानें आज कितनी बढ़ी हैं कीमतें….

पेट्रोल और डीजल की कीमतों के एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार डीजल ने पहले रिकॉर्ड स्तर की ऊंचाई छुआ है। इंडियन ऑयल के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 69.46 रुपये हो गई है।

कोलकाता में आपको डीजल 72.31 और चेन्नई में इसके लिए 73.38 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं। यहां भी यह नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। मुंबई में भी इसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। यहां सोमवार को एक लीटर डीजल के लिए लोगों को 73.74 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं।



पेट्रोल भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की तैयारी कर रहा है. सोमवार को इसकी कीमतों में भी उछाल आया है. इसकी वजह से आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़ी है। इसके चलते यहां इसकी कीमत 77.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। कोलकाता में इसके लिए आपको 80.84, मुंबई में 85.33 और चेन्नई में 80.94 रुपये प्रति लीटर चुकाने पडेंग़े।

यह भी देखें : अब Portable Petrol Pump, कभी भी लगाओं, कभी भी हटाओं, कीमत 90 लाख से शुरु, पेट्रोलियम मंत्रालय ने दी मंजूरी

Back to top button
close